Header Ads

test

रेलवे फाटक को तोडऩे का मामला दर्ज

पीलीबंगा. बीते सोमवार की रात्रि को ट्रक चालक द्वारा लापरवाही बरतते हुए रावतसर रोड पर बंद पड़े रेलवे फाटक को तोड़ देने के आरोप में रेलवे पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 160 द्वितीय रेल अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे पुलिस थाना, हनुमानगढ़ के जांच अधिकारी एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक सुभाष पुत्र अमर सिंह निवासी सूरतगढ़ सोमवार रात्रि को ट्रक (आरजे 31 जीए 0815) लेकर रावतसर से पीलीबंगा की तरफ आ रहा था तभी उसने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बंद पड़े रावतसर रेलवे फाटक को तोड़ दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुभाष को बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। 

No comments