Header Ads

test

समय पर इलाज न होने से आक्रोशित टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने नाराजगी जताई

पीलीबंगा. कालीबंगा कैंची के पास बुधवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल हुए टैक्सी चालक का कस्बे के सरकारी अस्पताल में समय पर इलाज न होने से आक्रोशित टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने नाराजगी जताई। यूनियन प्रधान तरसेम शर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने अस्पताल के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन कर जाम लगाकर अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। इसके बाद अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं का विरोध करते हुए चिकित्सकों सहित पूरे स्टाफ को न बदलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दे दी। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी होशियार सिंह व थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह मय स्टाफ के मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों व उपस्थित चिकित्सक डॉ. संजय राठी से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपखंड अधिकारी को इस घटनाक्रम को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इन डॉक्टर्स का तबादला करने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने सीएमएचओ से फोन पर बात कर घायल टैक्सी चालक रणवीर पुत्र सुल्तान राम बेनीवाल निवासी 46 एनडीआर का समुचित इलाज प्रशासनिक स्तर पर करवाने और प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना हटा लिया। 
ये था प्रकरण 
दोपहर एक बजे टैक्सी यूनियन का चालक रणवीर(24) अपने साथी गौरव पुत्र पप्पूराम निवासी दुलमाना के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव 46 एनडीआर की तरफ जा रहा था। तभी कालीबंगा कैंची के पास एक जीप(आरजे 31 3786) का चालक लापरवाही से जीप चलाते हुए उनके बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया, जिससे रणवीर के सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना मिलते ही यूनियन के सदस्यों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाए। मगर यहां डॉ. संजय राठी सूचना मिलने के करीब पौने घंटे बाद अस्पताल पहुंचे तब तक वे घायल रणवीर को गाड़ी में डालकर हनुमानगढ़ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं डॉ. संजय राठी का कहना है कि उन्हें ड्यूटी नर्स द्वारा फोन पर सूचना मिलने के करीब 10 मिनट बाद वे अस्पताल पहुंच गए थे। 

No comments