Header Ads

test

"मिलता है सच्चा सुख केवल सतगुरु तुम्हारे चरणों में"

पीलीबंगा. देहदानी माता शकुंतलादेवी स्मृति नामचर्चा रविवार को यहां अग्रवाल धर्मशाला में हुई। सर्वप्रथम कविराज मोमनराम ने विनती शब्द 'मिलता है सच्चा सुख केवल सतगुरु तुम्हारे चरणों में' सुनाया तदोपरांत कविराज मुरलीधर इन्सां, अनिल इन्सां, जगदीश इन्सां, लखविन्द्र इन्सां, भगवानदास इन्सां, रामदास निराला इन्सां, बबलू इन्सां, हरीश इन्सां, राकेश गुंबर डबलीराठान, अशोक इन्सां आदि ने भजनों व शबदों के माध्यम से सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। ब्लॉक के बसंतसिंह ने माता शकुंतलादेवी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि माता शकुंतला ने अपना पूरा जीवन सतगुरू की याद में व्यतीत किया व पूरे परिवार को मालिक के चरणों से जोड़े रखा। इस अवसर पर शकुंतलादेवी की स्मृति में सात जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। शकुंतलादेवी की स्म़ृति में परिजनों ने आनन्द विहार कॉलोनी में पौधरोपण भी किया। सतीश मित्तल ने बताया कि ब्लॉक की अगली नामचर्चा चक 45 एनडीआर में एक सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। 

No comments