Header Ads

test

किसानों को मिलेगा 'राजस्थान सौर ऊर्जा सरताज' पुरस्कार

ड्रिप से बागवानी करने वाले किसानों को अब 'राजस्थान सौर ऊर्जा सरताज' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगाा। बागवानी के प्रति किसानों की रुचि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है। योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने वाले किसानों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य भर में हर जिले से एक ऐसे किसान का चयन किया जाएग। इसके अलावा योजना के तहत ड्रिप पद्धति से सिंचाई कर फसल, फल व सब्जी की पैदावार को बढ़ावा देने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उद्यानिकी नवाचार, विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने वाले उद्यानिकी गतिविधियों का प्रचार करने वाले किसानों को इसमें शामिल किया जाएगा। 
योजना के तहत चयनित किसान को 11 हजार रुपए व प्रमाण-पत्र राज्य स्तरीय समारोह में दिया जाएगा। चयनित किसान को 22 अगस्त को उद्यान विभाग की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उद्यान विभाग के बलदेव सिंह ने बताया कि योजना को लेकर अभी तक जिले भर से ड्रिप से सिंचाई करने वाले छह काश्तकारों ने उद्यान विभाग में आवेदन किया है। आगामी दिनों में भी आवेदन लिए जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद प्रक्रिया आगे चलेगी। 
ग्यारह हजार रुपए मिलेंगे, अब तक छह किसानों ने किया है आवेदन, उद्यान विभाग की है योजना 

No comments