सफाईकर्मियों के रिक्तपदों पर भर्ती में देरी से खफा वाल्मिकी समाज के लोगों का प्रदर्शन
पीलीबंगा. नगरपालिका द्वारा सफाईकर्मियों के रिक्त पदों पर की जा रही भर्ती की प्रक्रिया में देरी करने से खफा वाल्मिकी समाज के लोगों ने बुधवार देर शाम पालिका कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रामदेव तेजी, तहसील अध्यक्ष गोविंद घारू व महामंत्री रामावतार जैदिया के नेतृत्व में पालिका प्रशासन की उदासीनता के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे बाल्मिकी समाज के लोगों ने पालिका प्रशासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया के संबंध में निर्धारित तिथि घोषित नहीं किए जाने तक अपना आंदोलन जारी रखने की बात कही। इससे पूर्व पालिका कार्यालय में हुई एक बैठक के बाद बाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा उक्त मुद्दे को लेकर पालिका कार्यालय में हंगामा मचाने पर पालिकाध्यक्षा व ईओ कार्यालय समय समाप्त होने के कारण वहां से चले गए। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सफाई मजदूर संघ के नेताओं ने पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व अधिशाषी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता के पालिका कार्यालय में नहीं आने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इसके बाद पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों की समझाईश का प्रयास किया। परंतु प्रदर्शनकारियों के टस से मस न होने पर वे भी इस संबंध में पालिकाध्यक्षा व ईओ से बात करने का आश्वासन देकर वहां से चले गए, जिससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पालिका कार्यालय के समक्ष रात को ही धरने पर बैठने का निर्णय लिया।
आश्वासनों से खफा बाल्मिकी समाज आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रामदेव तेजी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर विगत 26 जून 2013 को साक्षात्कार होने के पश्चात पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें 13 जुलाई तक परिणाम घोषित कर चयनित सफाई कर्मचारियों की सूची जारी करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद 29 जुलाई को पालिकाध्यक्षा के आवास पर विधायक आदराम मेघवाल की उपस्थिति में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व अधिशाषी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता ने बाल्मिकी समाज के सैंकड़ों लोगों को 31 जुलाई को सूची जारी करने का भरोसा दिलाया था। परंतु 31 जुलाई को संपर्क करने पर भी इस संबंध में पालिकाध्यक्षा व ईओ द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया।
कमेटी करेगी निर्णय
आश्वासनों से खफा बाल्मिकी समाज आंदोलन का नेतृत्व कर रहे रामदेव तेजी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर विगत 26 जून 2013 को साक्षात्कार होने के पश्चात पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें 13 जुलाई तक परिणाम घोषित कर चयनित सफाई कर्मचारियों की सूची जारी करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद 29 जुलाई को पालिकाध्यक्षा के आवास पर विधायक आदराम मेघवाल की उपस्थिति में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा व अधिशाषी अधिकारी राकेश मेंहदीरत्ता ने बाल्मिकी समाज के सैंकड़ों लोगों को 31 जुलाई को सूची जारी करने का भरोसा दिलाया था। परंतु 31 जुलाई को संपर्क करने पर भी इस संबंध में पालिकाध्यक्षा व ईओ द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया।
कमेटी करेगी निर्णय
ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि सभी आवेदनकत्र्ताओं की पात्रता की जांच की जा रही है। जिसमें समय लगना स्वभाविक है। भर्ती की प्रक्रिया निरंतर जारी है। अंतिम निर्णय इस हेतु जिला प्रशासन की देखरेख में बनाई गई कमेटी ही करेगी।
भाजपा पार्षद ने लगाए आरोप
भाजपा पार्षद ने लगाए आरोप
वार्ड नं 17 के भाजपा पार्षद सुरेंद्र गांधी भी बाल्मिकी समाज के लोगों के साथ पालिका कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। गांधी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पालिका के सत्तारूढ़ कांग्रेसी बोर्ड द्वारा जानबूझ कर भर्ती प्रक्रिया में देरी कर बाल्मिकी समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
Post a Comment