आरटीई : डाइस कोड प्राप्त करने की कल अंतिम तिथि
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से निजी स्कूलों को डाइस कोड उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि मंगलवार है। डाइस कोड नहीं लेने पर निजी स्कूलों की पुनर्भरण राशि अटक सकती है। शिक्षा विभाग की ओर से आगामी सत्र 2014-15 में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रवेश कार्य और फीस का पुनर्भरण वेब पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। सत्र 2012-13 व 2013-14 में हुई प्रवेशों की जानकारी भी निजी स्कूलों को इस वेब पोर्टल पर एंट्री करनी होगी। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को डाइस कोड प्राप्त करने का आखिरी अवसर दिया। जिन स्कूलों के डाइस कोड वेब पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है, उनके संचालक अपने जिले के सर्वशिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment