नई दरें बुधवार आधी रात से लागू
तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 70 और डीजल की 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दीं। बढ़ी दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई हैं। पेट्रोल की कीमतों में जुलाई में दूसरी और जून से अब तक छठी वृद्धि है। इससे पहले 14 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 1.55 रु. लीटर बढ़ाई गई थी। दिल्ली में पेट्रोल 70.44 से बढ़कर 71.28 रु. तथा डीजल 50.84 से बढ़ कर 51.40 रु. लीटर हो गया है। हनुमानगढ में अभी पेट्रोल 76.31 तथा डीजल 55.44 रु. प्रति लीटर है। नई दर पेट्रोल 77.19 व डीजल 56.03 रु. प्रति लीटर होने का अनुमान है।
Post a Comment