Header Ads

test

चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश

पीलीबंगा. साध्वीश्री मधु रेखा जी ने अपनी सह वर्तनी साध्वियों के साथ स्थानीय जैन भवन में बुधवार को चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया। तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यों द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी के जयघोष व मंगलगीतों के संगान के साथ साध्वी वृंद का स्वागत किया गया। इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली गई जो जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया के निवास से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई जैन भवन पहुंची। मंगलाचरण गीत के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी श्री मधु रेखा जी ने चातुर्मास के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया और चातुर्मास काल में अधिक से अधिक त्याग, तपस्या, स्वाध्याय, ध्यान व जप आदि करने की प्रेरणा दी। उन्होंने वर्ष 2014 में आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्रीगंगानगर अंचल में प्रवास को लेकर अभी से ही सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने की उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं से अपील की। साध्वी सविताश्री, सुव्रत यशा व मधु यशा जी ने मधुर गीतिका के द्वारा जप-तप करने व अधिक से अधिक आध्यात्मिक व संघीय कार्य करने की बात कही। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा के मंत्री देवेंद्र बांठिया ने किया। 

No comments