Header Ads

test

नए बस स्टैंड पर बनाई गई दीवार हटाने की मांग

पीलीबंगा | नए बस स्टैंड में पालिका प्रशासन द्वारा बनाई गई दीवार को हटवाने की मांग करते हुए वार्ड 17 के पार्षद सुरेंद्र गांधी ने सतर्कता समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया है। पत्र के अनुसार कई व्यक्तियों ने वाणिज्यिक प्रयोजनार्थ वर्ष 1985 में खुली नीलामी में बस स्टैंड परिसर में नक्शा शुदा दुकानें क्रय की थीं। दुकानें विक्रय करने के बाद पालिका द्वारा बस स्टैंड व दुकानों के मध्य 120 फीट लंबी दीवार का निर्माण करवा दिया गया, जबकि बस स्टैंड के निर्माण के नक्शे में दीवार कहीं भी नहीं है। गांधी ने बताया कि दीवार के निर्माण से लोगों द्वारा क्रय की गई दुकानों की कीमत में भारी गिरावट आई है व उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। इस दीवार को हटाने की मांग करते हुए 19 मार्च 2013 को वार्ड 3 के पब्लिक पार्क में स्थित वाटरवक्र्स की टंकी पर भी चढ़ा। प्रशासन द्वारा उसे पूर्ण रूप से आश्वास्त किया गया कि 7 दिन में पालिका द्वारा नए बस स्टैंड परिसर में बनाई गई दीवार को हटा दिया जाएगा। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई न्याय नहीं दिया गया। 

No comments