Header Ads

test

कलेक्टर व मुख्य अभियंता को ज्ञापन

पीलीबंगा |राजस्थान कैनाल से नाली बेल्ट में पानी छोडऩे की मांग करते हुए जिला सरपंच एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ व जल संसाधन वृत उत्तर हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे हैं। ज्ञापन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि हनुमानगढ़ पीलीबंगा का काफी क्षेत्र नाली बेल्ट के तहत आता है। नाली बेल्ट में इस बार बारिश की वजह से बिल्कुल भी पानी नहीं है तथा विद्युत की कटौती भी काफी ज्यादा है। इसकी वजह से नाली बेल्ट के काश्तकार पानी के अभाव में काफी परेशान हैं। बिना पानी के धान की फसलों की बिजाई प्रभावित हो रही है एवं जो बिजाई हो चुकी है वह भी नष्ट होने के कगार पर है। सिद्धू ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भी राजस्थान कैनाल से नाली बेल्ट में पानी छोड़ा जाता रहा है। वर्तमान में नाली बेल्ट में पानी की भारी किल्लत होने की वजह से राजस्थान कैनाल का पानी नाली बेल्ट में छोड़ा जाए। ताकि क्षेत्र के काश्तकार अपनी धान की फसलों की बिजाई कर सके। 

No comments