Header Ads

test

मिड-डे मील पोषाहार लेते समय सतर्कता बरते

बिहार के छपरा में जहरीले तेल में बने पोषाहार को खाकर कई बच्चों की मौत के बाद  नोहर कस्बे के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील योजना के तहत मंगलवार को परोसे गए पोषाहार में कीड़े व कचरा मिला। सतर्कता बरतते हुए छात्राओं ने पोषाहार का बहिष्कार करते हुए खाना खाने से इनकार कर दिया। वहीं, अधिकारियों व ठेकेदारों ने आनन-फानन में केले, लड्डू व बिस्किट बांटकर मामला दबाने की कोशिश की। बाद में खराब पोषाहार को पशुओं के सामने डाल दिया गया। 
सभी बच्चों से अपील है की मिड-डे मील पोषाहार  लेते समय नोहर कस्बे की छात्राओं  की तरह सतर्कता बरते ओर अगर किसी भी तरीके की शिकायत मिले तो तुरंत अपने प्रधानाचार्य को लिखित में दे ओर साथ ही साथ विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत करे | शिकायत  आप हमारे मेल ID पर भी कर सकते है - info@pilibanga.com Or Call on 09310796823 

No comments