Header Ads

test

रूणेचा धाम सेवा समिति की कार्यकारिणी का पुनर्गठन

पीलीबंगा | रूणेचा धाम सेवा समिति की रविवार को शिवप्रकाश मूढ़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। समिति में निर्मल कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा शिवप्रकाश मूढ़ को संरक्षक, रामप्रताप जलंधरा को सचिव व रामस्वरूप को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही राधेश्याम थापन, मनीराम, दारासिंह, ओमप्रकाश शर्मा, दारासिंह ज्याणी, बलराम गोस्वामी, मदनलाल, नरेश कुमार, अशोक कुमार गर्ग व रूलिया राम मिस्त्री को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शामिल किया गया। 

No comments