लिपिक भर्ती दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू - संविदा कार्मिकों में जगी नौकरी की आस
कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे संविदा कार्मिकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य शुरू होने से अभ्यर्थियों में एक बार फिर से नौकरी लगने की आस जगी है। जिला परिषद में बनाए तीनों काउंटरों पर पहले दिन गुरुवार को १०० अभ्यर्थियों ने दस्तावेजों को जंचवाया। जिला परिषद ने कुल 276 अभ्यर्थियों में से 132 को दस्तावेज जंचवाने के लिए बुलाया था, इनमें १०० अभ्यर्थियों ने पहुंचकर दस्तावेजों की जांच करवाई। शुक्रवार को 144 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जंचवाने के लिए बुलाया गया है। दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद जिला परिषद मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम तैयार करके सीलबंद लिफाफे में रखेगी। कोर्ट के आदेश के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का काम शुरू होगा। जिला परिषद में 527 पदों पर कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती को देखते हुए मेरिट के आधार पर गत 25 जून को 505 ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे। जबकि ऑफ लाइन करने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे संविदा कार्मिकों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर अब पंचायत राज विभाग ने ऑफ लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को जांचकर इन अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में शामिल करने के लिए जिला परिषद अधिकारियों को निर्देशित किया है। इसके साथ ही पंचायत राज विभाग ने ऑनलाइन अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने को लेकर भी नया आदेश जारी किया है। इसके तहत ज्वाइनिंग अवधि की समय सीमा 15 दिन घटाकर अब 10 जुलाई कर दी गई है। इससे पहले पंचायत राज विभाग ने ज्वाइनिंग के लिए अभ्यर्थियों को 30 दिन का समय देते हुए 25 जुलाई तक का समय दिया था। इसमें बदलाव करते हुए अब पंचायत राज विभाग ने 15 दिन के भीतर ही ज्वाइन करने के आदेश दिए है। जिन 505 अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं उनके ऑरिजनल प्रमाण पत्र जिला परिषद में जमा करवाने के लिए भी पंचायत राज विभाग ने जिला परिषद को निर्देशित किया है। जिला परिषद सीईओ ने सभी बीडीओ को पत्र लिखकर इसके लिए निर्देशित कर दिया है। 10 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ऑरिजनल प्रमाण पत्र जमा करवाकर ज्वाइनिंग नहीं करने की स्थिति में उनके ज्वाइनिंग आदेश को निरस्त कर दिया जाएगा।
इन दस्तावेज की हो रही है जांच : अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण-पत्र, 12वीं की अंक तालिका, जन्म प्रमाण-पत्र, जाति व मूल निवास प्रमाण-पत्र, कंप्यूटर डिप्लोमा को जांचने का काम अधिकारी कर रहे हैं। कोर्ट का आदेश लेकर आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन ही किया जा रहा है।
ऑरिजनल प्रमाण-पत्र जमा करवाने पर मिलेगी ज्वाइनिंग
Post a Comment