Header Ads

test

राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम तैयार,अगले सप्ताह जारी होगा परिणाम

अजमेर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं का परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। शिक्षा बोर्ड की ओर से इस परिणाम का अवलोकन किया जा रहा है। यह नतीजा अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है।
शिक्षा बोर्ड की ओर से अब तक सीनियर सैकंडरी विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के परिणाम जारी किए जा चुके है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा का नतीजा भी घोषित हो चुका है।
प्रदेश के लाखों परीक्षार्थियों और अभिभावकों को दसवीं की परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। शिक्षा बोर्ड ने परिणाम जारी करने के लिए इन परीक्षार्थियों की लगभग 60 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाई है। 

No comments