1अगस्त से लागू होंगे रोडवेज कंप्यूटराइज्ड स्मार्ट कार्ड
रोडवेज प्रशासन की ओर से बनाए जा रहे सभी श्रेणियों के कंप्यूटराइज्ड स्मार्ट कार्ड एक अगस्त से पूर्ण रूप से लागू हो जाएंगे। इससे पूर्व हाथ से बने स्मार्ट कार्ड जारी होते थे जो एक अगस्त के बाद अब मान्य नहीं होंगे। अब नई प्रक्रिया के तहत एक अगस्त से कंप्यूटराइज कार्ड ही मान्य होंगे। जिलेभर में अब तक करीब तीन हजार स्मार्ट कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके अलावा शनिवार व रविवार को भी जंक्शन स्थित रोडवेज डिपो में स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट कार्ड से यात्रियों को बसों में यात्रा करने में आसानी होगी।
रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बनाए जा रहे स्मार्ट कार्ड से एमएसटी (रोजाना सफर करने वाले) को चालीस प्रतिशत, महिलाओं व बुजुर्गों को तीस प्रतिशत की छूट मिलेगी। अन्य श्रेणियों को पूर्व की भांति सुविधा यथावत रहेगी। अब नए बन रहे कंप्यूटराइज्ड कार्ड ही मान्य होंगे। इस तरह का सकुर्लर जंक्शन स्थित डिपो कार्यालय में आया है। सकुर्लर आने के बाद रोडवेज प्रशासन ने नए स्मार्ट कार्ड बनाने शुरू कर दिए है। ये स्मार्ट कार्ड एक अगस्त से लागू हो जाएंगे।
Post a Comment