मनरेगा श्रमिकों का प्रदर्शन
पीलीबंगा | गांव पंडितांवाली में मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने के विरोध में बुधवार को मेटों व मनरेगा श्रमिकों ने पंचायत मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ व विकास अधिकारी योजना श्योराण द्वारा श्रमिकों को शीघ्र काम देने का आश्वासन दिया। मेट एकता संघर्ष समिति जिला उपाध्यक्ष सतपाल जांगिड़ के अनुसार 20 जून को नरेगा श्रमिकों को काम देने को लेकर फॉर्म नं 6 भरवाए गए थे। बावजूद इसके श्रमिकों को काम नहीं दिया गया। इसी के चलते ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय के सामने धरना देने का निर्णय लिया। इससे पूर्व पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, मेट संघर्ष समिति संरक्षक गोपाल बिश्नोई, माकपा तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, नरेगा श्रमिक प्रतिनिधि भाला राम मेघवाल व सोहनलाल बाजीगर के नेतृत्व में अनेक श्रमिक पंचायत मुख्यालय के सामने एकत्रित हुए व काम देने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन में अनेक महिला श्रमिक भी शामिल थी। बीडीओ योजना श्योराण व नायब तहसीलदार मनीराम मौके पर पहुंचे व श्रमिक प्रतिनिधियों से वार्ता की। वार्ता में पांच दिन के भीतर काम देने के आश्वासन पर श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
Post a Comment