बरसात से गर्मी व उमस से राहत मिली : बारिश के साथ बह गया नाला
पीलीबंगा |रविवार को दिनभर बादलवाही का दौर जारी रहा। पीलीबंगा तथा गोलूवाला सहित आसपास के कई गांवों में दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई।
पालिका प्रशासन द्वारा नवीन मंडी यार्ड रोड पर 90 लाख रुपए की लागत से कस्बे के गंदे पानी की निकासी हेतु बनाया जा रहा नाला रविवार दोपहर बाद बारिश के साथ ही बह गया। गांधी स्टेडियम के सामने बनाए नाले की एक तरफ की दीवार भी धराशायी हो गई। सूचना मिलते ही संबंधित ठेकेदार के कर्मचारी व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां, एकत्रित हुए लोगों ने जहां इस घटना के बाद पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर संदेह जताया, वहीं पालिका प्रशासन ने इसे हल्के में लिया। पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा को इस मामले से अवगत करवाए जाने पर उन्होंने मामले की जांच करवाकर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करवाने का जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया। गौरतलब है कि नगरपालिका की योजना के तहत बनाया जा रहा यह नाला निर्माण से पूर्व ही विवादों में रहा है। इसी नाले के निर्माण को लेकर करवाई गई खुदाई के समय संबंधित ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरते जाने पर ग्रामीणों ने रोष जताया था। लगभग इसी जगह पर स्टेडियम की दीवार गिर जाने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Post a Comment