दोबारा जांच करवाने को तैयार नहीं
पीलीबंगा | वार्ड 11 की महेंद्र कौर पत्नी चतरसिंह के आवासीय पट्टे को लेकर पालिका प्रशासन पर लगाए जा रहे आरोपों के संदर्भ में ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने पालिका सभागार में एक बैठक बुलाई। इसमें ईओ ने बताया कि महेंद्र कौर ने अपने आवास का पट्टा बनाने के लिए पालिका कार्यालय में 17 मई 2013 को सेक्टर तीन भूखंड संख्या 142 साइज 60 गुणा 90 कुल 5400 वर्ग फुट का आवेदन किया था। आवेदन में इसे 35 साल पहले का कब्जा बताया गया है। ईओ ने बताया कि वास्तविक रूप में जांच में सामने आया कि महेंद्र कौर से इसी सेक्टर 3 में प्लॉट नंबर 74 साइज 60 गुणा 90 पर कब्जा किया हुआ था, जिसका विक्रय तरसेम सिंह पुत्र बलवंत सिंह व हरबंश कौर पत्नी बसंत सिंह को जरिए इकरारनामे के द्वारा 30 अक्टूबर 2002 को विक्रय किया गया। इस इकरारनामे पर महेंद्र कौर के अंगूठे के निशान भी है। ईओ ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में साल 2009 से पूर्व निवास कर रहे कब्जाधारियों को नियमन करने का प्रावधान है। ईओ ने बताया कि महेंद्र कौर चाहे तो वह पालिका के सहायक अभियंता या एसडीएम से दुबारा जांच करवा सकती है। मगर वह दोबारा जांच करवाने को तैयार नहीं है।
Post a Comment