घायल युवक को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग
पीलीबंगा. बीते शुक्रवार चक 9एनएस डब्ल्यू स्थित एक खेत में ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ते समय करंट लगने से घायल युवक जयपुर के एसएमएस अस्पताल में विचाराधीन है। जानकारी के अनुसार घायल युवक लकी सोनी(25) पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी वार्ड 17 जोधपुर डिस्कॉम के एक ठेकेदार के अधीनस्थ कार्य करता है जो शुक्रवार को ट्यूबवेल का कनेक्शन जोडऩे गया था। जहां पर जीएसएस झूरियावाला पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही से वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक हाथ पूरी तरह जल गया। लक्की के पिता ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि डॉक्टर्स का कहना है कि उसके हाथ को काटकर शायद उसकी जान बच सकती है। पीडि़त के पिता ने बताया कि हाथ काटने के बाद लक्की काम करने में भी असमर्थ हो जाएगा। ऐसे में लक्की के परिजनों ने डिस्कॉम के उच्चाधिकारियों से लक्की को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है।
Post a Comment