Header Ads

test

अवैध कनेक्शनों की जांच हो

पीलीबंगा. भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने जलदाय विभाग द्वारा कस्बा क्षेत्र में दिए गए अवैध कनेक्शनों व जारी की गई फर्जी एनओसी के प्रकरणों की जांच करवाने की मांग करते हुए विभाग के अधिशाषी अभियंता, हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के शाखा अध्यक्ष जीत सिंह बाजीगर व उप सचिव कामरेड राजा सिंह द्वारा ज्ञापन में दिए गए हवाले के अनुसार विभाग द्वारा नियमों को ताक में रखकर कस्बे के विभिन्न वार्डों में सैकडों अवैध कनैक्शन दिए गए है। जिससे विभाग को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है। इसके अलावा ज्ञापन में फर्जी एनओसी जारी करने के आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। 

No comments