धारदार हथियार से गाय को जख्मी किया
पीलीबंगा. गांव अहमदपुरा में बीते रविवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक गाय को धारदार हथियार से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसकी सूचना गांव के गोवंश प्रेमियों को मिलते ही उन्होंने घायल गाय को सूरतगढ़ रोड पर लखूवाली में श्री गो सेवा आश्रम समिति द्वारा संचालित गोशाला में पहुंचाया। जहां गाय का पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार कराया गया। समिति पदाधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घटना कारित करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। समिति अध्यक्ष सुभाष मांझू व गोवंश प्रेमी राजेंद्र पारीक ने बताया कि इस घटना से गाय के पैरों, गर्दन व थनों पर गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें ठीक होने में कई माह का समय लगेगा।
Post a Comment