Header Ads

test

आटे में कंकर मिलने पर डिपो पर हंगामा

पीलीबंगा. पालिका क्षेत्र के वार्ड 18 में मंगलवार को वार्डवासियों ने राशन के डिपुओं पर मिलने वाले फोर्टिफाइड आटे में कंकर व अन्य अपशिष्ट पदार्थ मिलने पर डिपो पर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद वीना सैन, पार्षद पति व भाजपा नगर महामंत्री सुनील सैन मौके पर पहुंचे। वार्डवासियों से समझाइश कर उन्हें इस मामले की शिकायत प्रशासन से करने के लिए तहसील कार्यालय ले गए। जहां पार्षद पति के नेतृत्व में वार्डवासियों कालूराम राजपूत, कृष्ण चौधरी, संतराम राजपूत, भरतराम बलविंद्र, गुरदेव सिंह मजबी व निकूराम ओड आदि ने नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ को आटा दिखाकर उन्हें इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पार्षद पति ने इस बात की सूचना प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण को भी फोन पर दी। जिस पर उन्होंने मामले की जांच करवाकर शीघ्र ही कार्रवाई करने और कस्बे के सभी 25 वार्डों के डिपुओं पर इस उपभोक्ता सप्ताह में वितरण हेतु आई आटे की थैलियों को बदलवाने का भरोसा दिलाया। 

दूषित आटे की थैली को नायब तहसीलदार को दिखाते वार्ड 18 के वार्डवासी। 

No comments