Header Ads

test

पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की हवा निकली

पीलीबंगा | कस्बे के पत्रकार मार्ग पर करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे गंदे पानी के नाले की दीवार बरसात में ढह गई। गत एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश में भी इस निर्माणाधीन नाले की दीवार बरसाती पानी में ढह गयी थी। गौरतलब है कि पालिकाध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व पालिका के कनिष्ठ अभियंताओं ने इस गंदे पानी के नाले को कस्बे की लाइफ लाइन कहते हुए नाले निर्माण में लगी संबंधित फर्म को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने की चेतावनी दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री से बनाई दीवार को गिरने से बचाने के लिए नाले के मध्य लकड़ी के बत्ते लगाने की भी कोशिश की। 
कस्बे में गुरुवार अलसुबह हुई तेज बारिश ने पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की हवा निकालकर रख दी। तहसीलदार नरेश जोशी ने बताया कि बारिश सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हुई, जो रुक-रुक कर सुबह साढ़े आठ बजे तक जारी रही। लगभग 20 एमएम बारिश हुई है। कस्बे के लगभग सभी मार्ग गंदे पानी निकासी की चरमराई व्यवस्था के चलते बरसाती पानी से लबालब हो गए। कस्बे में बिगड़ी सफाई व गंदे पानी की निकासी व्यवस्था के चलते स्कूली विद्यार्थियों व वाहन चालकों को परेशानी हुई। हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल का कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम होने की वजह से पालिका प्रशासन के कर्मचारियों को आज पत्रकार मार्ग पर पानी निकासी के लिए जूझते देखा गया। लेकिन कस्बे में गंदे पानी की बिगड़ी व्यवस्था के चलते मंत्री महोदय के आने तक बरसाती पानी पत्रकार मार्ग पर पसरा रहा। मजबूरन मंत्री महोदय एवं उनके काफिले को गंदे पानी में से ही होकर गुजरना पड़ा। 

No comments