Header Ads

test

पालिका अधिकारी नहीं जारी कर रहे पट्टे

पीलीबंगा. वार्ड 17 की हरिजन बस्ती के मकानों के पट्टे रियायती दरों पर जारी करने की मांग करते हुए यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल ने एक पत्र गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रेषित किया। पत्र में बताया कि वार्ड 17 के करीब 60 सालों से वार्ड में अपने बच्चों के साथ रह रहे हैं। पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड 17 के वाङ्क्षशदों को उनके निवास स्थान के पट्टे जारी न कर उन्हें बेवजह मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। बार-बार अवगत करवाए जाने के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड को जोहड़ पायतान की जगह बताकर वार्डवासियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार ने वार्ड 17 को पालिका द्वारा बताए अनुसार जोहड़ पायतन की जगह का निरीक्षण कर व मूल दस्तावेज जांच कर सन् 1955 व 60 के नक्शा राजस्व रिकार्ड के अनुसार जोहड़ पायतान की जगह नहीं है। 

No comments