गांव डींगवाला में 62 यूनिट रक्त संग्रहित
पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था 'समर्पण' द्वारा गांव डींगवाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। पंचायत सरपंच ङ्क्षछद्रकौर ने अध्यक्षता की। इसमें तपोवन ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर की टीम ने 62 यूनिट रक्त संग्रहित किया। संस्था के महावीर अरोड़ा ने बताया कि शिविर में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, संस्था अध्यक्ष विनोद शीला व योगेंद्र मोखरिया ने संयुक्त रूप से रक्तदान कर शिविर का शुभारंम्भ किया। संस्था कोषाध्यक्ष संजय आलडिय़ा ने थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एएनएम इंदुबाला ने रक्तदान से शारीरिक लाभों व स्वास्थ्य ही धन है, की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। शिविर प्रभारी संस्था संरक्षक मनीष आहूजा ने ग्रामीणों को बीमारियों के उपचार व बचाव के बारे में बताया। शिविर में ग्रामीण जगतार ङ्क्षसह, सोनू खटोड़, उपाध्यक्ष गणेश शीला, अमीलाल खुडिय़ा, जयपाल, पवन, विक्रम, ङ्क्षपटू, परमजीत मान आदि का विशेष सहयोग रहा। शिविर में 18वीं बार रक्तदान करने वाले एडवोकेट मनीष आहूजा व जीवन में 27वीं बार रक्तदान करने वाले विजय ङ्क्षजदल का सम्मान किया गया। शिविर में रक्तदान करने वालों को संस्था की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
Post a Comment