मटका फोड़ प्रदर्शन की चेतावनी
पीलीबंगा | वार्ड 9 में भयंकर गर्मी के मौसम में भी वार्डवासियों को पेयजल समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि विभागाधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत करवाए जाने के बाद भी समस्या जस की तस है। इसके अलावा वार्ड में जलदाय विभाग द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन भी अधिकतर गंदी नाली में से होकर आने के कारण आए दिन यह समस्या मुंह बाएं खड़ी रहती है जबकि विभाग द्वारा इन पाइपलाइनों को व्यवस्थित करने का कार्य भी ठेके पर दिया हुआ है। विभागीय उदासीनता से खफा वार्डवासियों ने बताया कि अगर शीघ्र ही विभाग द्वारा इस व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो उनके द्वारा विभाग के स्थानीय कार्यालय के समक्ष मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा।
Post a Comment