बिजली बचत लैंप योजना के तहत सीएफएल का वितरण
पीलीबंगा | जोधपुर डिस्कॉम द्वारा मुख्यमंत्री बिजली बचत लैंप योजना के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत सरांवा वाला में ग्रामीणों को सीएफएल का वितरण किया गया। कनिष्ठ अभियंता रितेश कुमार सुखीजा के नेतृत्व में गई टीम ने समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को सीएफएल वितरित कीं। नाजम सिंह, कमल राठौड़, बाबू खान, जसविंद्र सिंह व हनुमान आदि मौजूद थे।
Post a Comment