मेटों को राज्यकर्मी घोषित किया जाए
पीलीबंगा | मनरेगा मेट एकता संघर्ष समिति द्वारा भारत की जनवादी नौजवान सभा के सहयोग से विभिन्न मांगों को लेकर 18 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के संरक्षक कामरेड गोपाल बिश्नोई के अनुसार मेटों को राज्यकर्मी घोषित करने व उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर किए जा रहे इस प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर समिति पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को समिति के जिला उपाध्यक्ष सतपाल जांगिड़, इमीचंद बिश्नोई, तहसील अध्यक्ष मेवाराम, मनोहरलाल, तहसील सचिव राकेश सहारण ने गांव सूरांवाली, खोथांवाली, खरलियां, लखासर, डींग वाला, अमरपुरा, गोलूवाला, कालीबंगा, अयालकी, लोंग वाला, पीलीबंगा गांव, 18 एस पीडी, बड़ोपल, दौलतावाली, जाखड़ांवाली में संपर्क कर मेटों को अधिकाधिक संख्या में उक्त प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।
Post a Comment