जीरा 200 और धनिया 100 रुपए लुढ़का
वायदा बाजार में सटोरिया उठापटक का दौर अभी थमा नहीं है। मंगलवार को एक बार फिर इन भावों में भारी नरमी और फिर बाद में सुधार की चाल देखी गई। खासकर किराना जिंसों में विशेष उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। इनकी वजह से हाजिर भावों में जीरा 200 रुपए , हल्दी 100 रुपए और धनिया 100 रुपए प्रति क्ंिवटल तक घट गए।
वायदा बाजार में मंगलवार को सुबह कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। बाजार की चाल एकतरफा बनी हुई थी और हल्दी को छोड़कर अधिकांश किराना जिंसों में भाव लगातार गिरावट दर्ज कर रहे थे। दोपहर बाद इनमें कुछ सुधार देखा गया और घटे भावों पर सटोरिया लिवाली निकली। कारोबारियों के अनुसार बाजार में गिरावट का कोई विशेष कारण नहीं है लेकिन फिर भी लगातार भाव टूट रहे हैं। फंडामेंटल लेवल पर भी कोई कारण दिखाई नहीं दे रहे हैं। वायदा बाजार में धनिया का अगस्त वायदा गिरावट के साथ 5212 रुपए प्रति क्ंिवटल पर आ गया। जीरा भी सटोरिया बिकवाली के चलते घटकर 12,870 रुपए प्रति क्ंिवटल रह गया। मिर्च भी 24 रुपए की गिरावट के साथ 5562 रुपए प्रति क्ंिवटल पर आ गई। वही सटोरिया लिवाली के जोर से हल्दी का अगस्त वायदा 36 रुपए की तेजी के साथ 5188 रुपए प्रति क्ंिवटल पहुंच गया। हल्दी के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र सांगली के व्यापारी महेंद्र चौधरी के अनुसार इस बार इरोड बेल्ट में पानी की कमी के कारण फसल सिर्फ 30 फीसदी ही उतरने की आशंका है। इससे भाव बढऩे के आसार हैं।
भाव :- किराना
गोला टिपटूर 70, पोहा: लाल गणेश 40, मधुबाला 41, धनिया (756) 65, स्कूटर 68, ईगल 59 रुपए, मिर्च गुंटूर पता 25 से 32, धामनोद 50 से 68, टीएसटी 65 से 75, हल्दी सांगली 69, निजामाबाद 61, ईरोड 69, सेलम 58, जीरा: (756) 143, मीडियम कटिंग 138 रुपए।
Post a Comment