केबल पुरानी होने से जानमाल को खतरा
लिखमीसर | जोधपुर डिस्कॉम की उदासीनता के चलते बीते दो रात पंचायत खरलियां व लिखमीसर के वार्डवासियों को बिजली की आर्मड तार जलने से रातभर अंधेरे में रहना पड़ा। जानकारी के अनुसार शनिवार रात खरलियां के वार्ड एक व लिखमीसर के वार्ड छह के वाशिंदों को बिजली सप्लाई की वायर जल जाने से लोगों को रात बिना बिजली के काटनी पड़ी। ग्रामीण राजेंद्र गोठवाल, मनीष कुमार व बद्रीप्रसाद भादू ने बताया कि आर्मड केबल जल जाने व बिजली सप्लाई न होने से उनको काफी परेशानी हुई। जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन विकास शर्मा ने बताया कि दोनों पंचायतों में लाइनमैन भेजकर तारों को जुड़वाकर बिजली सप्लाई शुरू करवा दी गई है।
जोधपुर डिस्कॉम द्वारा गांवों में ट्रांसफार्मर से लगाई गई आर्मड केबल पुरानी होने के चलते हर समय जानमाल का नुकसान होने का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने डिस्कॉम के आला अफसरों को शीघ्र ही पुरानी आर्मड केबल बदलकर उनकी जगह नई केबल लगाने की मांग की है।
Post a Comment