" तबाही ने क्या कहर ढाया "
पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में काव्य गोष्ठी मंच के कला भवन में रविवार को हुई। अध्यक्षता रामजीलाल निशांत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि पशुधन सहायक विक्रमसिंह व नरेश बा हिया थे। कवि बलविंद्र भनोत ने सर झुकाओंगे तो पत्थर भी देवता हो जाएगा, विजय बवेजा ने उतरा खंड में हुई तबाही पर तबाही ने क्या कहर ढाया है, कवि निशांत ने भ्रष्टाचार से देश हो रहा खत्म व नवदीप भनोत ने पंख कटे जब आसमां नजदीक था रचना प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। गोष्ठी में कुलदीप चौहान, बृजेंद्र भलेरिया, सोहनलाल गणेश जैन, राजेंद्र पारीक, ओमप्रकाश व गोपाल कृष्ण तिवाड़ी ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इससे पूर्व उतरा खंड में हुई तबाही व लोगों के निधन को लेकर श्रद्धांजलि दी गई।
Post a Comment