Header Ads

test

विवाहित शहीद के माता-पिता भी कर सकेंगे रोडवेज बस में निशुल्क सफर

सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद अब विवाहित शहीद के माता-पिता भी रोडवेज बस का फ्री सफर तय कर सकेंगे। यह लोग जहां कहीं भी राजस्थान रोडवेज की बस जाती हो, वहां तक निशुल्क आ जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक योजना में उन शहीद के माता-पिता को शामिल किया गया है कि जिनका बेटा एक अप्रैल 1999 के बाद सेना में शहीद हुआ है। सरकार ने ऐसे शहीद माता-पिता के रोडवेज बस के फ्री पास बनाने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल अविवाहित शहीद के माता-पिता पर लागू थी। शहीद के विवाहित होने पर उसके बच्चे या शहीद वीरांगना को यह सुविधा दी जा रही थी। 

No comments