Header Ads

test

खरलियां में कलेक्टर ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

लिखमीसर | नवनियुक्त जिला कलेक्टर पीसी किशन ने शनिवार को पंचायत खरलियां में आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पीलीबंगा पंचायत समिति के बीडीओ राधेराम रेवाड़ व तहसीलदार नरेश जोशी को मनरेगा आवेदन पत्र भरने एवं कार्य माप के अलावा फार्म 6 भरने के बारे में समझाया। कलेक्टर पीसी किशन ने पंचायत में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि आम आदमी तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व बनता है। ऐसे में प्रत्येक आदमी को इन सुविधाओं का लाभ मिलना जरूरी है। नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी भारत भूषण शर्मा व एईएन सुशील झोरड़ आदि मौजूद थे। 
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
कलेक्टर पीसी किशन को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए उनका निराकरण करवाने की मांग की। ग्रामीण आत्माराम भादू, सुशील सहू, राजा सिंह मान व सुरेंद्रसिंह सिद्धू ने गांव में बने जोहड़ की चार दीवारी के क्षतिग्रस्त होने के अलावा पीलीबंगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव होने व केंद्र के स्टाफ पर मरीजों व परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने संबंधी समस्याओं से अवगत करवाते हुए इनका निराकरण करवाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। 

No comments