आज सैन समाज की जयंती
पीलीबंगा | श्री सैन समाज सामुदायिक विकास समिति के तत्वावधान में सैन महाराज की 713 वीं जयंती पर वार्ड ६ स्थित श्री सैन मंदिर में सोमवार सुबह दस बजे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सैन समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष राजेन्द्र कालोया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि मूल पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर तथा विशिष्ट अतिथि विधायक आदराम मेघवाल, पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा, श्रीकरणपुर पालिकाध्यक्ष जुगलकिशोर सैन, नाई समाज जागृति संयोजक डॉ. पृथ्वीराज खिंची, नाई जागृति यूथ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र टोकसिया, काशीराम मोयल व गणपतराम डेकवाल होंगे। अध्यक्षता सम्पतलाल टाक करेंगे।
Post a Comment