Header Ads

test

काव्य गोष्ठी हुई

पीलीबंगा | अखिल भारतीय साहित्य परिषद, श्री जय लक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कला भवन में कवि शिव कुमार बटालवी की स्मृति में काव्य गोष्ठी हुई। बलविंद्र भनौत, विजय बवेजा, प्रवीण चौटाला व नवदीप ने रचनाएं प्रस्तुत की। ओम प्रकाश सेन, राकेश वर्मा, राहुल वर्मा, कुलदीप चोहान, बृजेन्द्र भलेरिया, सोहन लाल, बाबूलाल तिवाड़ी आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अंग्रेजी व्याख्याता सीबीएस यादव के निधन पर सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। 

No comments