मनाई सैन जयंती
श्री सैन मंदिर में श्री सैन महाराज की 713वीं जयंती पर 5 व 6 मई को दो दिवसीय समारोह का आयोजन संत बालभारती जी के सान्निध्य में धूमधाम से किया गया। सोमवार को सम्मान समारोह के मुख्यातिथि विधायक आदराम मेघवाल, पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, काशीराम मोयल, गणपतराम व डॉ. पृथ्वीराज, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर थे। अतिथियों ने सैन महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मेघवाल ने राज्य सरकार व स्वयं द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए समिति को विधायक कोटे से सहयोगस्वरूप 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम मे सैन समाज की शिक्षा व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
समिति अध्यक्ष राजेंद्र कालोया ने विधायक द्वारा 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा करने पर उनका पूरी समिति की तरफ से सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर समाज द्वारा अटूट लंगर भी बरताया गया। इससे पूर्व 5 मई को सैन मंदिर में जागरण हुआ। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, ईओ राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद वीना सैन, विनोद सैन, दलविंद्र गिल, राष्ट्रीय नाई महासभा के सुनील सैन, पूर्व सरपंच हेतराम निर्वाण, सुरजाराम कालवा, कृष्ण पंवार, आत्माराम धत्तरवाल सहित सैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समिति अध्यक्ष राजेंद्र कालोया ने विधायक द्वारा 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा करने पर उनका पूरी समिति की तरफ से सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर समाज द्वारा अटूट लंगर भी बरताया गया। इससे पूर्व 5 मई को सैन मंदिर में जागरण हुआ। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, ईओ राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद वीना सैन, विनोद सैन, दलविंद्र गिल, राष्ट्रीय नाई महासभा के सुनील सैन, पूर्व सरपंच हेतराम निर्वाण, सुरजाराम कालवा, कृष्ण पंवार, आत्माराम धत्तरवाल सहित सैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Post a Comment