राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन
पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) शाखा की एक बैठक आत्मप्रकाश बालान की अध्यक्षता में राजकीय उमा विद्यालय में हुई। इसमें पर्यवेक्षक शाह रसूल राठ की देखरेख में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सुभाषचंद्र बारोलिया को अध्यक्ष, सूरजपाल लिंबा को उपाध्यक्ष, रामजस मेहरड़ा को मंत्री, सूरजप्रकाश को कोषाध्यक्ष, रामस्वरूप गोयल को संयुक्त मंत्री एवं निर्मलप्रकाश, कानाराम कटारिया, महावीरप्रसाद सोलंकी, रामप्रसाद व सरोज को प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर संघ सदस्यों द्वारा की गई आर्थिक एवं सामाजिक गणना के कार्य के भुगतान करने, केंद्र के समान वेतनमान लागू करने, कुक कम हेल्पर्स का जनवरी 2013 से बकाया भुगतान को करने, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी एवं मूल्यांकन का मानदेय बढ़ाने तथा स्थाई स्थानांतरण नीति जारी करने की मांग करने का निर्णय लिया गया।
Post a Comment