शुभ लक्ष्मी योजना के चेक बांटे
लिखमीसर | राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के तहत शुरू की गई शुभ लक्ष्मी योजना के तहत सोमवार को चार महिलाओं को 2100 रुपए की राशि के चेक सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू ने दिए। उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम सुमन शर्मा ने बताया कि समाज में लड़कियों को लड़के के समान ही दर्जा देने को लेकर सरकार ने प्रोत्साहन स्वरूप यह राशि देना शुरू किया है। शर्मा ने बताया कि योजना के तहत मंजूदेवी व प्रमिला कुमारी तथा गांव लखासर की कलवाती देवी व मैना देवी को यह राशि दी गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेंद्र कौर व आशा मुकेश राणी आदि मौजूद थे।
Post a Comment