विशेष पेंशन अभियान शिविर के तहत सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
लिखमीसर| मौजूदा समय में जो सरकारें अपनी प्रजा को तव्वजो देती है। उसे सर्वोपरि कहलाने का अधिकार है। यह बात मंगलवार को पंचायत लखासर में लगने वाले विशेष पेंशन महाअभियान शिविर में प्रभारी मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने ग्रामीणों को कही। मंत्री ने शिविर का अवलोकन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र में चल रहे रिक्त एएनएम पद व गांव व ढाणियों में बसे लोगों को जलदाय विभाग के माध्यम से साफ पेयजल उपलब्ध न होने संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। एडीएम बीएल मेहरड़ा ने राज्य सरकार की इस योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को अधिक से अधिक फायदा उठाने को कहा। इससे पहले सरपंच भागवंती देवी पूनियां ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। शिविर प्रभारी तहसीलदार नरेश शर्मा व ग्राम सचिव मदन वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान 125 आवेदकों से से आवेदन पत्र भरवाए गए। बीडीओ योजना जांदू, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बलवीरसिंह सिद्धू, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विनोद गोठवाल, सुखदेवसिंह जाखड़ , पंचायत समिति प्रसार अधिकारी भारतभूषण शर्मा, प्रदीप पूनियां व सचिव कृष्णलाल वर्मा आदि सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Post a Comment