Header Ads

test

429 लोगों की पेंशन मंजूर

पीलीबंगा | राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पेंशन महाभियान कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल पालिका कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे अभियान की समीक्षा करते हुए ईओ राकेश मेंहदीरत्ता से अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। ईओ ने बताया कि 20 अपै्रल से लेकर 6 मई 2013 तक पालिका को पेंशन के लिए कुल 447 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 429 आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर उनकी पेंशन मंजूर की गई। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान आमजन के पेंशन के लिए कुल 14 आवेदन प्राप्त कर उन्हें हाथों हाथ स्वीकृत किया। बेनीवाल ने पार्षदों से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर इन्हें सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर एडीएम बीएल मेहरड़ा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, मनीष धारणियां, ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़, नोहर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जगदीश मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, एडवोकेट दारा सिंह, पार्षद हरविंद्र व दलविंद्र सिंह मनीराम नायक सहित अन्य पार्षद व पालिका स्टाफ उपस्थित था। 

No comments