पक्षियों के लिए परिंडे बांधे
पीलीबंगा | गौ सेवा दल ने पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए रविवार को पेड़ों पर परिंडे बांधे। संरक्षक भैरूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तपते गर्मी के मौसम में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए गौ सेवा दल ने पक्षी संरक्षण अभियान चलाया है, जिसके तहत संस्था द्वारा घर-घर जाकर नि:शुल्क 1008 परिंडे वितरित किए जाएंगे। संस्था ने अब तक 150 परिंडे सार्वजनिक स्थलों पर बांधे है।
Post a Comment