Header Ads

test

मनाया मजदूर दिवस, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

पीलीबंगा | मजदूर दिवस पर बुधवार को सीटू से संबंधित विभिन्न श्रमिक यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने सीटू कार्यालय में समारोह का आयोजन किया। पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभा में श्रमिकों के अधिकारों व श्रम कानूनों को सही तरीके से लागू करवाने सहित श्रमिक हितों से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए श्रमिक हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहने का सभी मजदूरों ने संकल्प लिया। 
गोलूवाला | मजदूर दिवस पर एफसीआई लेबर एंड पल्लेदार यूनियन के बैनर तले कई कार्यक्रम हुए। सर्वप्रथम सीटू अध्यक्ष सुभाष चंद्र चोरा ने लाल सलाम बालते हुए वेयर हाउस के समक्ष झंडा रोहण किया। तत्पश्चात मजदूरों ने बाजार में रेली निकालकर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे के गले मिलकर बधाई प्रेषित की। इस दौरान मजदूरों ने कामकाज बंद रखा। 

No comments