पुलियों में अमानक सामग्री लगाने का आरोप
पालिका द्वारा कस्बे की स्पेयर पार्टस मार्केट में नालियों पर बनाई जा रही पुलियों में अमानक सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए दुकानदारों ने पालिका प्रशासन व ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई है। दुकानदारों ने बताया कि पालिका के ठेकेदार द्वारा दो दिन पहले बनाई गई पुलिया भी टूट गई है। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा वैसी ही अमानक सामग्री का उपयोग कर बेखौफ होकर और पुलियों का निर्माण करवाया जा रहा है। दुकानदार भोला ङ्क्षसह, बिंद्रसिंह व हेतराम आदि ने बताया कि जब इस बाबत ठेकेदार से बात की गई तो उसके द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। ईओ राकेश मेंहदीरत्ता ने बताया कि निर्माण कार्य की जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment