समस्याओं पर चर्चा
पीलीबंगा |मनरेगा एकता मेट संघर्ष समिति की एक बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में समिति संरक्षक गोपाल बिश्नोई की अध्यक्षता में हुई। इसमें मनरेगा मेटों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए मनरेगा मेटों को अद्र्धकुशल घोषित किए जाने के बाद भी उन्हें अद्र्धकुशल मानदेय नहीं दिए जाने का विरोध किया गया। इसमें मेटों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी रणनीति बनाते हुए 23 मई को जिला मेट संघर्ष समिति द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी मेट एकत्रित होकर विकास अधिकारी से मिले व उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर विकास अधिकारी ने उन्हें शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सतपाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष गणपत राम, तहसील अध्यक्ष मेवाराम, उपाध्यक्ष अमर सिंह भांभू सहित गोपाल बिश्नोई, रमेश कुमार व ईमीचंद बिश्नोई आदि ने भी विचार रखे।
Post a Comment