Header Ads

test

भारतीय किसान संघ की तहसील शाखा की मासिक बैठक

पीलीबंगा | भारतीय किसान संघ की तहसील शाखा की मासिक बैठक कृषक विश्राम गृह में तहसील अध्यक्ष रामकुमार धारणियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें तहसील क्षेत्र की नहरों की सिल्ट के कारण बदत्तर हुई हालत पर चिंता जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर वर्ष नहरबंदी के समय नहरी विभाग द्वारा नहरों की सफाई करवाई जाती है परंतु इस बार विभागीय उदासीनता के चलते एक भी नहर की सफाई नहीं करवाई गई है। बैठक में प्रेम बेनीवाल, रामकुमार धारणियां, हरीश पचार, सुरेंद्र डेलू, हरी राम पचार, सुरेंद्र मूंढ, विनोद मांझू, राजाराम गोदारा, देवीलाल व गोपीराम आदि ने अपने विचार रखे। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने नहरों की सफाई की मांग को लेकर एसडीएम को, पुरानी धानमंडी परिसर में सब्जी मंडी का स्थाई आवंटन करते हुए वहां शेड निर्माण करवाने का ज्ञापन कृषि उपज मंडी समिति की अध्यक्षा व सचिव को तथा चक 3 एच डीपी से गोलूवाला को जाने वाली सड़क की इंटरलाकिंग करवाने, लवाणा रोड पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त सेम नाले की पुलिया की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग करते हुए संबंधित विभागाधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन भी सौंपे गए। 

No comments