दुराचार आरोपी को जेल भेजा
पीलीबंगा | उदयपुर थर्मल प्लांट सूरतगढ़ के एक युवक द्वारा क्षेत्र के चक 16 पीबीएन की 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के मामले में पुलिस ने आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। एसएचओ हरजिंद्र सिंह ने बताया कि नाबालिग के पिता ने आरोपी भाले खां व सतार खां पर उसकी पुत्री को 30 अप्रैल को बाइक पर बैठाकर उदयपुर ले जाने व वहां भाले खां द्वारा उसके साथ दुराचार करने को लेकर यहां रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक पवन मीणा ने भाले खां को सूरतगढ़ से पकड़ा। उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी सतारखां के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
Post a Comment