ग्वार व ग्वार गम का वायदा कारोबार शुरू
नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडैक्स) तथा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार से शुरू हुए ग्वार व ग्वार गम के वायदा कारोबार में पहले ही दिन भाव उछल गए, लेकिन बंद होने के समय बाजार टूट गया। एनसीडैक्स पर ग्वार जून अनुबंध 140 रुपए की मंदी के साथ 9460 रुपए तथा एमसीएक्स पर 195 रुपए लुढ़ककर 9505 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
इसी प्रकार एनसीडैक्स पर ग्वार गम जून वायदा 750 रुपए के नुकसान के साथ 28150 रुपए तथा एमसीएक्स पर भी इतनी ही गिरावट लेकर 28199 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार 9300 रुपए तथा ग्वार गम 27,400 रुपए प्रति क्विंटल पर मंदी लेकर बंद हुए।
नवजीवन ट्रेड एंड कमोडिटी के एमडी राजेश डंगायच ने बताया कि ग्वार व गम का वायदा फिर शुरू होने से वॉल्यूम बढ़ेगा तथा एक्सचेंज पर व्यापारियों की भागीदारी बढ़ेगी। आज पहले ही दिन एनसीडैक्स पर जून वायदे में 4297 टन ग्वार तथा 842 टन ग्वार गम का कारोबार हुआ। इसी प्रकार एमसीएक्स पर 1756 टन ग्वार एवं 126 टन ग्वार गम का वायदा व्यापार हुआ। एमसीएक्स पर जून, जुलाई, अक्टूबर एवं नवंबर 2013 के अनुबंध उपलब्ध कराए गए हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2011 में एनसीडैक्स पर ग्वार व गम का कारोबार अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। ग्वार की कीमतों में अचानक काफी तेजी दर्ज की गई और 21 मार्च 2012 को ग्वार गम करीब एक लाख रुपए तथा ग्वार 30,500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए थे। कीमतों में इतनी तेजी के बाद 27 मार्च 2012 को इन दोनों जिंसों का कारोबार बंद कर दिया गया।
इसी प्रकार एनसीडैक्स पर ग्वार गम जून वायदा 750 रुपए के नुकसान के साथ 28150 रुपए तथा एमसीएक्स पर भी इतनी ही गिरावट लेकर 28199 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। हाजिर में जोधपुर डिलीवरी ग्वार 9300 रुपए तथा ग्वार गम 27,400 रुपए प्रति क्विंटल पर मंदी लेकर बंद हुए।
नवजीवन ट्रेड एंड कमोडिटी के एमडी राजेश डंगायच ने बताया कि ग्वार व गम का वायदा फिर शुरू होने से वॉल्यूम बढ़ेगा तथा एक्सचेंज पर व्यापारियों की भागीदारी बढ़ेगी। आज पहले ही दिन एनसीडैक्स पर जून वायदे में 4297 टन ग्वार तथा 842 टन ग्वार गम का कारोबार हुआ। इसी प्रकार एमसीएक्स पर 1756 टन ग्वार एवं 126 टन ग्वार गम का वायदा व्यापार हुआ। एमसीएक्स पर जून, जुलाई, अक्टूबर एवं नवंबर 2013 के अनुबंध उपलब्ध कराए गए हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2011 में एनसीडैक्स पर ग्वार व गम का कारोबार अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। ग्वार की कीमतों में अचानक काफी तेजी दर्ज की गई और 21 मार्च 2012 को ग्वार गम करीब एक लाख रुपए तथा ग्वार 30,500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए थे। कीमतों में इतनी तेजी के बाद 27 मार्च 2012 को इन दोनों जिंसों का कारोबार बंद कर दिया गया।
Post a Comment