Header Ads

test

पंचायत सचिव छुट्टी पर, नहीं हो रहे काम

गोलूवाला | सचिव कक्ष के बाहर पिछले एक माह से ताला लटक रहा है। बुधवार को भी यही स्थिति थी। मौके पर मौजूद सरपंच पूर्णराम डेलू ने बताया कि सचिव के नहीं होने से कार्य बंद है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारी पीलीबंगा को अवगत करवाया है । 
स्थानीय निवादान पंचायत में सचिव के नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि पंचायत में सभी कार्य ठप हैं। लोग कार्य के लिए पंचायत कार्यालय आते हैं लेकिन कमरे में ताला लगा देख निराश होकर वापस लौट जाते हैं। पंचायत में यह स्थिति पिछले एक दो दिन की नहीं बल्कि एक माह से है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पंचायत सचिव मुरारी लाल एक माह से बीमारी के कारण छुट्टी पर है। ऐसे में सचिव की जगह ना कोई अन्य सचिव लगाया है और न ही किसी ओर को चार्ज दिया गया है। लिहाजा पंचायत की योजनाएं और प्रतिदिन के कार्य भी रामभरोसे की हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि निवादान काफी बड़ी पंचायत है। मंडी क्षेत्र भी है। ऐसे में सैकड़ों लोगों को काम के लिए पंचायत आना पड़ता है। निवादान के निर्मल सिंह ने बताया कि वह पट्टे के कार्य के लिए पिछले काफी समय से चक्कर लगा रहा है लेकिन सचिव नहीं मिलते। इसी तरह शांति देवी ने बताया कि वह पेंशन के लिए कई बार आ चुकी हैं लेकिन कार्य नहीं हुआ। ऐसे में सरपंच पूर्णराम डेलू एवं वार्ड पंच कमलनयन छिम्पा लोगों के पेंशन फार्म भर रहे थे। इस संबंध में पंचायत समिति पीलीबंगा से संपर्क साधा गया तो विकास अधिकारी ने सचिव के छुट्टी पर होने का कहकर अपने कार्य से इतिश्री कर ली। ऐसे में लोगों को मृत्यु प्रमाण-पत्र,जन्म प्रमाण-पत्र,विाह पंजीकरण, इंतकाल संबंधी कार्य , राशन कार्ड सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष पेंशन योजना को लेकर ग्रामीणों सप्ताह बाद शिविर लगना है। 

No comments