एसपी ने कालीबंगा में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
पीलीबंगा | एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने मंगलवार को कालीबंगा गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आसपास ईंट के भट्ठों से निकलने वाले प्रदूषण से बीमारियां फैल रही है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। एसपी ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस मौके पर सरपंच श्योपतराम, पूर्व सरपंच मदन सिंवर व जंगसिंह आदि मौजूद थे।
Post a Comment