परशुराम जयंती को लेकर लोगों में उत्साह
पीलीबंगा| राजस्थान ब्राहाण महासभा की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में 12 मई को होने वाली परशुराम जंयती को लेकर समाज के लोगों में उत्साह है। प्रवक्ता बलराम कायल ने बताया कि बुधवार को आयोजन समिति के राजेंद्र पारीक के नेतृत्व में बद्रीप्रसाद सारस्वत, एलडी तावणियां, रामरतन लमाणी, पूनम सारस्वत, गणेश तावणियां, एडवोकेट मदनलाल आदि ने घर-घर जाकर समाज के लोगों से संपर्क किया।
Post a Comment